पढ़िए Dosti Status/Yaari Status (यारी दोस्ती स्टेटस) और शेयर कीजिये अपनी फीलिंग्स दोस्तों के साथ इन Best Dosti Status in Hindi के साथ Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Dosti Status / दोस्ती स्टेटस

स्टाइल ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो..!!
रिश्तों के नाम भी अजीब हैं,
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है..!!
Royal Dosti Status in Hindi
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए साथ,
जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें,
क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..!!
बहुत ख़ास हो तुम ज़िक्र हर बार जरुरी नहीं..!!
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो,
अलफ़ाज़ से जयादा ख़ामोशी को समझे..!!
लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता..!!
Sachi Dosti Status in Hindi
दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आंसू,
चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी ज़िंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथ की लकीरो से मौत भी चुरा ले..!!
शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है टी हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए..!!
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता,
दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता..!!
Dosti Status in Hindi

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते..!!
किसी बैंड से बाँध सकूँ,
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं..!!
रिश्ते निभाना हर किसी की बात नहीं,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए..!!
हर नई चीज़ अच्छी लगाती है लेकिन,
दोस्ती जितनी पुरानी हो इतनी खूबसूरत लगाती है..!!
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है..!!
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं..!!
हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है..!!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है..!!
कुछ रिश्ते खून के होते हैं कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही दोस्त कहलाते हैं..!!
ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों,
कि इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें..!!
New Dosti Status 2022

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है..!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है..!!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है..!!
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!!
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे..!!
यार Tu मेरा 22,
मैं तेरा 22..!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!
यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा..!!
Best Dosti Status for FB Facebook

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है..!!
वो Glass ही क्या जिसमे Drink छूट जाये,
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये..!!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी..!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है..!!
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता..!!
न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी चल अब तेरी बारी..!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!!
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं,
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं..!!
Friendship Dosti Status for Whatsapp

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं..!!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे..!!
दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जान का मोबाइल नंबर नहीं देते..!!
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाये थे,
खिल खिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया..!!
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं..!!
मैं तुमसे प्यार करता हूं इसलिए नहीं के तुम दिखने में खूबसूरत हो,
पर इसी लिए क्यों के तुम्हारा दिल भी खूबसूरत हैं..!!
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया..!!
रखते हैं मूँछो को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर..!!
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को..!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं..!!
Royal Dosti Status in Hindi

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती..!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में..!!
करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा..!!
मुझे अच्छा लगता है तेरा नाम अपने नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो हसीन शाम के साथ..!!
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता,
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता..!!
मेरे पास I Love You बोलने वाली GF तो नही है पर,
रोज मुझे गाली देने वाले कमीने दोस्त जरूर है..!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है..!!
दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो,
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है..!!
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक,
हम तो तुझको खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं..!!
दोस्त ख़रीदे नहीं जाते ये तो वो कमीने होते है,
जो आपको कभी शरीफ नहीं देखना चाहते..!!
Sachi Dosti Status in Hindi

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते लाख दूरी होने पर,
लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर..!!
एक सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना,
अकेले रौशनी में चलने से कहीं बेहतर है..!!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल ख़त्म होने के बाद याद बहुत आते हैं..!!
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये सभी दोस्तों से,
वरना जाले लग जाते हैं अक्सर बंद मकानों में..!!
मैं उस दोस्त को महत्त्व देता हूँ,
जो अपने कैलेण्डर पर मेरे लिए वक़्त निकालता है,
लेकिन मैं उस दोस्त को संजोंता हूँ,
जो मेरे लिए अपना कैलेण्डर नहीं देखता..!!
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं की दोस्ती में कभी बराबरी नहीं करनी चाहिए..!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी..!!
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें आपका दोस्त बनाकर वे अपनी गलती सुधार लेते हैं..!!
दोस्ती की भाषा में शब्द नहीं,
बल्कि भावनाएं अहम होती हैं..!!
दोस्त हमारे फरिश्तों के आशीर्वाद का फल होते है..!!
2 Line Dosti Status in Hindi

खुदा के घर से कुछ गधे फरार हो गए,
कुछ तो पकडे गए और कुछ हमारे यार हो गए..!!
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मे मेरी जान है,
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी मे बस इतना समझ ले की तेरा दोस्त होना मेरी शान है..!!
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..!!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं..!!
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी..!!
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं,
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं..!!
वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा क़सम,
ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जां से मरते है..!!
बहुत बेताब थे वो दोस्ती करने को हमसे,
जब हमने कर ली तो उनके शौक बदल गए..!!
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त इन्ताह की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब खोल के देखना,
दोस्ती हर रिश्तों से लाजवाब होती है..!!
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त, कुछ पल की नही,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए..!!
Funny Dosti Status In Hindi

महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती..!!
प्यार की मस्ती किसी दुकान में नहीं बिकती,
अच्छे दोस्तों की दोस्ती हर वक़्त नहीं मिलती..!!
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते..!!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूँ की दोस्तों के खिलाफ चाल चलाना हमें नहीं आता..!!
कभी कभी एक दोस्त को माफ़ करना,
किसी दुश्मन को माफ़ करने से कही ज्यादा मुश्किल लगता है..!!
सुदामा ने कृष्ण से पुछा दोस्ती का असली मतलब क्या है,
कृष्ण ने हंसकर कहा की जहा मतलब होता है वहा दोस्ती कहा होती है..!!
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है..!!
दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते यु ही हम किसी पे फ़िदा नहीं होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते..!!
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना..!!
साहिल को किनारों की तलाश थी,
दुनिया को एक दूसरे से आस थी,
हमारे लिए तो बस आपकी,
दोस्ती ही सबसे खास थी..!!
Dosti Attitude Status in Hindi

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं..!!
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते है..!!
जिंदगी एक गेम की तरह है,
जितना आगे जाओ मुश्किल और बढ़ती जाएगी..!!
उपर वाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है..!!
सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है..!!
दुआ करते हैं हम सर झुका के आप अपनी मंज़िल को पाए,
अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए..!!
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते..!!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!
तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम,
दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम..!!
यारी निभाते हैं जान देकर खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर..!!
Yaari Status
न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी,
चल अब तेरी बारी..!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है..!!
एक दिन बादशाह जरूर बनूँगा,
पर प्यार के लिए नहीं, अपने यार के लिए..!!
खुश रहा करो दोस्तों,
शादी तो सबकी होने वाली है एक दिन..!!
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों..!!
मित्र का आदर करो पीठ पीछे प्रशंसा करो,
और आवश्यकता के समय उसकी मदद करो..!!
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ यूँही साल गुजरते जायेंगे,
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..!!
एक इकलौता फूल मेरा बगीचा बन सकता है,
और एक इकलौता दोस्त मेरी दुनिया..!!
दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नही जितना मुश्किल है,
ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके..!!
Yaari Status in Hindi
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाए उससे दोस्ती मत तोड़ो,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाए आग बुझाने के काम आता ही है..!!
दोस्त को क्या चाहिए जानते हैं,
बस यही की आपको उसकी दोस्ती की चाहत है..!!
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नही होता है दुनिया में तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है..!!
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे प्यार बहुत ज्यादा है आपसे,
ये ना सोचना की भुल जायेगे हम जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम..!!
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
और इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का..!!
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है..!!
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है..!!
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की..!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है..!!
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं..!!
लक तो हर किसी के पास होता है,
पर तुझ जैसा दोस्त पाने के लिए लक की नहीं गुडलक की जरूरत होती है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Latest Dosti Status in Hindi और Yaari Status कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Dosti Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद