मुझे पता है आप Dil Tuta Shayari की त्तालाश में है? तो सही जगह पर है पढ़िए Dil Tuta Shayari in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर
आज के ज़माने में दिल टूटना एक आम बात हो गयी है और लोग उन अपनी फीलिंग्स को अंदर दबाये रखते है जिनसे उनकी लाइफ में बहुत सारी दिक्कते देखनी पड़ती है और आज हम आपके लिए लेके आये है Dil Tuta Hua Shayari जिनको पढकर आपको जरुर अच्छा लगेगा.
और आप इन Shayari Dil Tuta को सोशल मीडिया पर शेयर करके भी अपने मन को हल्का कर सकते है और निच्चे कमेंट करके जरुर बताये आपको ये Tuta Hua Dil Ki Shayari कैसी लगी.
Dil Tuta Shayari

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत..!!
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही..!!
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए..!!
उसकी मोहब्बत में सब कुछ खोकर आया हूं,
अपने सारे गम और खुशी उसके पास छोड़ आया हूं..!!
मैंने कहा दिल टूटा जरूर है,
पर प्यार इसमे अभी बाकी है,
उसने कहा मेरी जान एक,
सितम और अभी बाकी है..!!
बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था,
जब मैंने झांककर अपने अंदर देखा था..!!
भर गए जख्म मेरे अभी उसके निशान बाकी है,
तेरी मुहब्बत के अभी कितने सितम बाकी है..!!
कैसे कहूं कि सच कहता है आइना,
टूटा हूं मैं पर आईने में साफ दिखता है..!!
टूटा जब यह दिल तो आईना हुआ चकनाचूर,
एहसास ख्वाब और अरमान सब हुआ चूर-चूर..!!
हम तो बिखरे है चूर हुआ है मंजर,
एक नदी की तलाश में प्यासा है समंदर..!!
- Ignore Shayari
- Mood Off Shayari
- Baat Nahi Karne Ki Shayari
- Broken Heart Shayari
- Dhoka Shayari
- Emotional Sad Shayari

अंदर से तो हम कब के मर चुके है,
बस ए मौत तू भी आजा, क्योंकि लोग सबूत मांगते है..!!
तुमने मेरा दिल तोड़ा बार बार,
और मुझे तुझसे प्यार हुआ हर बार..!!
बड़ी मदहोश थी महफिल की वह भीड़,
कोई टूटा हुआ था तो कोई बिखरा हुआ था..!!
रो कर सारा दर्द बया कर दूं,
कैसे खुद को इतना सस्ता कर दूं..!!
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो,
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो..!!
आज किसी ने बातों बातों में जब उनका नाम लिया,
दिल ने जैसे ठोकर खाई दर्द ने बढ़कर थाम लिया..!!
दिल तोड़ने के बाद दिल का दर्द तुम क्या जानो,
इस ज़माने में प्यार के रिवाज़ों को तुम क्या जानो,
होती है कितनी तकलीफ दिल टूटने के बाद, ये तुम क्या जानो..!!
दिलो जान से कुर्बान थे उन पर,
ख्वाबो मैं सही मगर पूरा हक था उन पर..!!
उसके प्यार में अपना सब कुछ लुटा जाऊ,
दिल तो वो मेरा तोड़गी जानता हूं मगर,
दुवा करता हु फिर मैं उसी का हो जाऊ..!!
कोई शिकवा नही ज़िन्दगी से की तुम मेरे साथ नही,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नही..!!

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकले..!!
दिल मैं किसी के बस जाना ये कोई बुरी बात तो नही,
किसी को दिल में बसा देना ये कोई खता तो नही..!!
जान है वो हमारी सब उस पे कुर्बान है,
ख्वाबों में ही सही लेकिन वो मेरी शान है..!!
ख्वाबों में दो पल भी उसके साथ जन्नत के समान है,
अरे प्यार तो उन्ही से करेंगे हम भले ही कुछ पल के मेहमान है..!!
कुछ ठोकरों के बाद नज़ाक़त आ गई मुझ में,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता..!!
लगा के आग मेरे दिल को शहज़ादी ने कहा,
उठा है आज दिल में तमाशे का शौक बहुत है,
झुका कर के सर सभी आशिक़ बोल उठे,
शहज़ादी का शौक सलामत रहे दिल तो अभी ओर भी बहुत है..!!
इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है,
इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है..!!
जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते..!!
पहली दफा सही उनसे बात हो गई,
यु गरीब पर खुदा की इमदाद हो गई..!!
ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके..!!
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Dard Bhari Shayari
- Heart Touching Shayari
- Breakup Shayari
- Bewafa Shayari

मुझे नहीं पता के ये बिगड़ गया या सुधर गया,
बस अब ये दिल किसी से मोहब्बत नहीं करता..!!
कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया,
दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया..!!
लाखों में इंतिख़ाब के क़ाबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज़ थे ये इश्वा-ओ-अदा,
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया..!!
तुम याद नही करते हम तुम्हे भुला नही सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है,
तुम सोच नही सकते हम बता नही सकते..!!
मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है..!!
मैं हूबहू किसी अपने ही जैसे अपने की तलाश में हूँ,
गलती कर रही हूं, लेकिन होशो हवास में हूँ..!!
फैन की कमी नहीं हमे हजारो है दर्द सुनकर वाह करने वाले,
पर इंतजार तो मरहम का है..!!
थक गए हम इंतज़ार करते करते,
रोए हज़ार बार खुद से तकरार करते करते,
दो शब्द प्यार के बोल देते तो क्या जाता,
टूट गया दिल एक तरफ़ा प्यार करते करते..!!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता..!!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है..!!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया..!!

चली गयी जब तू दिल से तो,
दिल में अब कोई ख्वाब बाकी ना रहा,
मंजिले तुझे मिलती रही और मैं तुझे तलाशता रहा..!!
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं,
उस का एहसास है पर वह पास नहीं,
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को,
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं..!!
आँखों में आँसू है पर किसी को दिखा नहीं सकता,
अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना नहीं सकता,
प्यार करने की सज़ा होती ही ऐसी है यारों,
टूटा है प्यार में दिल पर मैं किसी को बता नहीं सकता..!!
इश्क का दर्द कैसे सुनाये,
आज दिल टुटा है कैसे बताये,
इश्क में वफ़ा की सजा मिली है,
आखिर इस दर्द को कैसे छुपाये..!!
मेरे दर्द बड़े बेदर्द निकले कम हम,
भी नहीं थे, तभी बुरे ही निकले,
तेरे हम कभी बन ही नहीं पाए,
पराया ही समझ कर दिल में रख ले..!!
कभी ये मत समझना की भूल गए तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
ये तो मजबूरियों ने निभाने ना दी मोहब्बत,
क्योंकि सचाई आज भी मेरे वफाओ मैं है..!!
वादा है हम तुमहे उस मोड़ तक लाएंगे,
जिस मोड़ मैं हम अपना दर्द तेरी, आँखों से छलका के दिखाएँगे..!!
वो बात ही कुछ अजीब थी की वो हमसे रूठ गयी,
जो दिल के सबसे करीब थी उसने तोड़ दिया दिल हमारा,
और लोग कहते है वो लड़की बहुत सरीफ थी..!!
दिए जो तूने जख्म वो धीरे धीरे भर जायँगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना..!!
मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें..!!
उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं हमको बिछड़-बिछड़ कर..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Dil Tuta Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Dil Tuta Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद