क्या आप दिल टुटा है? हम आपके लिए लाये है Dil Todne Wali Shayari पढ़िए और शेयर करें अपनी फीलिंग्स इन Dil Todne Wali Shayari in Hindi के साथ
ऐसा समय सभी की जिंदगी में आता की हम गलत इन्सान पर विश्वास कर लेते है और वो हमे धोखा दे जाता है या हमारा दिल तोड़ देता है और उस वक़्त हम शायरी चाहिए होती है हमारी फीलिंग्स शेयर करने के लिए तो आपके लिए हम Shayari Dil Todne Wali लेके आये है.
पढ़िए इन Dil Todne Ki Shayari और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है और हमे निच्चे कमेंट करके जरुर बताएं आपको ये Dil Todne Wali Shayari Hindi कैसी लगी.
Dil Todne Wali Shayari

वफाई करने वाले दिल से पूछ,
कितना दर्द मिलता है बेवफा से दिल लगा के..!!
मेरी उम्र भी लग जाये तुम्हे,
जैसे मेरा दिल लगा हुआ है तुमसे..!!
एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,
एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,
तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,
कभी तो मुझे प्यार से समझा होता..!!
सारी कसमे सारे वादे को एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह मुझे छोड़ कर चली गई..!!
वो खुद ही दिल तोड़ कर पूछते है,
हाल-ए-दिल मेरा..!!
अब सोचता हूँ की अगर उस वक्त में उससे मिला न होता,
तो आज मेरी रंग भरी जिंदगी का ये बेरंग भरा सिला न होता..!!
तेरी मौजूदगी की हर वो जगह,
मेरी जिन्दगी के लिए नर्क है..!!
सितम ए जिन्दगी कब तक सहुँ बेवफा वो थी मैं नहीं,
ये जमाने को में कब तक कहूँ..!!
एक तरफ ख़ुशी देकर दूसरी तरफ रुलाते हो,
खुद तो हँसते ही मुझ पर मगर औरों को भी क्यों हँसाते हो..!!
बहुत कर ली मैंने मोहब्बत,
वह करूंगा जो किसी ने नहीं किया,
तूने दिल तोड़ा है अगर मेरा,
तो मैं भी उसका हिसाब लूंगा..!!
- Ignore Shayari
- Mood Off Shayari
- Baat Nahi Karne Ki Shayari
- Broken Heart Shayari
- Dhoka Shayari
- Emotional Sad Shayari

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाये,
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाये..!!
तू अब चाहे जहां भी रहे,
मुझे तुझसे कोई मतलब नहीं है,
दिल अगर तोड़ दिया तूने मेरा,
तो मुझे भी तुझसे मोहब्बत नहीं है..!!
मुझसे मोहब्बत कर ना सकी वह कभी,
मेरी मोहब्बत को समझ ना सके,
हर वक्त उसने मेरा दिल ही तोड़ा है,
वह कभी मुझसे प्यार कर न सकी..!!
दिल तूने जब अब हमारा तोड़ दिया,
तो फिर हम सवाल क्यों करना,
और तेरे जैसे बेवफा महबूब पर
मोहब्बत का जाया क्यों करना..!!
यह मत समझना किसी के दिल को तोड़ कर तुम सुखी हो जाओगे,
ता उम्र अपने ही गुनाहो को याद कर पछताओगे और जीते जी मर जाओगे..!!
तूने मुझे इस कदर तड़पाया पाया है,
तूने मुझे पल पल रुलाया है,
दिल तोड़ कर चली गई तू मेरा,
और तूने किसी और को अपना हमसफर बनाया है..!!
अरे छोड़ो हसीनों में बनावट के सिवा क्या है,
अदाएँ ही अदाएँ हैं सजावट के सिवा क्या है..!!
नहीं रखता मैं उससे रिश्ता जो मेरा ना हो सका,
नहीं करता मैं उससे मोहब्बत जो मेरा ना हो सका,
दिल जब तोड़ दिया तूने तो,
मोहब्बत में कोई वफा ना हो सका..!!
हम तेरी मोहब्बत के सारे सबब जानते है,
हम तेरी मोहब्बत को अपना खुदा मानते है,
फिर क्यों तोड़ दिया तूने दिल हमारा,
जब हम सिर्फ तुझे ही चाहते है..!!
शायद हम उनके दिल में चूब रहें है,
तभी बार बार वो हमे दिल से निकाल देने की बात कह देतें है..!!

तुम अपने अपने दरवाजे पर लिखवा क्यों नहीं देती,
हमारे यहाँ सभी प्रकार के दिल दुखाये जाते है..!!
इस टूटे दिल के टुकड़े अब जुड़ नहीं सकते,
लम्बे फैसले है अब उनसे हमारे,
अब उनकी तरफ हम फिर मुड़ नहीं सकते..!!
चुभी जो बात दिल को रिश्ते सारे टूट गए,
कल तक तो थे वो तेरे अपने पर आज तुम उन्ही से रूठ गये..!!
मिले जो जख्म तुझसे वो अब सहे नहीं जाते,
इस दर्द भरे दिल के लफ्ज अब कहे नहीं जाते..!!
आशिकी और मोहब्बत इनसे कुछ इस कदर हो गई थी,
उनके बिना नहीं रहने की हमें आदत हो गई थी,
हमने कितना चाहा उन्हें पर उन्हें,
फिर भी दिल तोड़ने की फितरत हो गई थी..!!
प्यार करना भी क्या कोई इल्जाम है,
नाम तो उल्फत का फिर भी बदनाम है..!!
हर किसी से थक चुका हूं मैं,
अब मोहब्बत कर कर के थक चुका हूं मैं,
अब जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं,
दिल तोड़ने वालों से रिश्ता रख कर थक चुका हूं..!!
उसने जब दिल तोड़ दिया है हमारा,
तो हम किसी से शिकायत नहीं करेंगे,
मोहब्बत तो करेंगे हर किसी से,
पर मोहब्बत में खुद को पागल नहीं करेंगे..!!
तूने तो मुझसे कभी प्यार ही नहीं कियातूने तो मुझसे कभी प्यार ही नहीं किया,
मुझसे कभी इश्क का इजहार ही नहीं किया,
मैंने तुझसे की बेपनाह मोहब्बत और तूने,
दिल तोड़ने के सिवा और कुछ काम ही नहीं किया..!!
दिल तोड़कर बात करते हो भुला देने की,
पहले साथ ज़ीने मरने के सपने दिखाते हो,
फिर बात करते हो दूर हो जाने की..!!

कर देना माफ़ अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा,
क्या पता कल मिले ही नहीं यार तुम्हारा..!!
हमारे साये भी हमसे नजर चुरा बैठे,
वफा के नाम पे बेकार दिल लगा बैठे..!!
अरे हमने वफा के सिवा मागा क्या था,
हमने मोहब्बत के सिवा चाहा क्या था,
उसने दिल तोड़ दिया हमारा,
हमने उसके अलावा किसी और को चाहा नहीं था..!!
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमे,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा..!!
तेरी जहां मर्जी होती वहां जा सकते है,
अब तुम अपने हिसाब से जिंदगी जी सकते है,
मैंने तुझे आजाद कर दिया हर रिश्ते से,
अब तो मेरा दिल भी तोड़ हो सकते है..!!
अकेला छोड़कर जो तुम मुझे जा रहे हो,
दिल तोड़ कर जो तुम मेरा गए हो,
याद रखना एक दिन पछताओगे,
जो तुम मुझे इस कदर छोड़ कर गए हो..!!
मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है..!!
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती है,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे..!!
चलो दिल की अदला बदली कर ले,
तड़प क्या होती है समज जाओगे..!!
मोहब्बत का राज बतलाया नहीं जाता,
निगाहें खुद समझ लेती हैं समझाया नहीं जाता..!!
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Dard Bhari Shayari
- Heart Touching Shayari
- Breakup Shayari
- Alone Shayari
- Sorry Shayari

कदम कदम पर धोखा है इस भीड़ से भरी दुनिया में,
संभल के चलो इस ज़िन्दगी के सफर में..!!
मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से,
मना वो भी नहीं करती और बयां हम भी नहीं करते..!!
जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है..!!
किसी को दिल तोड़ने का हक है,
आखिर तू भी हमारा महबूब है,
दिल तोड़ दिया तुमने हमारा,
तू हमारे दिल का हिस्सा है..!!
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ उसे और उस से ही दूर है हम..!!
चाँदनी चाँद करता है सितारे नहीं,
प्यार दिल वाला करता है आवारा नहीं..!!
ऐसा ना था साहब हमें उनके अलावा कोई मिला नहीं था,
बस हमने दिल दुखाने की जो इजाजत उनको दी थी, किसी और को न थी..!!
प्यार में उसके फना हो जाऊं, जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल को,
फिर भी में दुआ करता हूँ कि मैं उसका हो जाऊं..!!
इस कदर मेरा दिल तोड़ कर तू चली गई,
मेरे सपनों की उम्मीदों को तोड़ कर चली गई,
मैंने तुझे समझा था अपनी जिंदगी,
तुम मुझसे ऐसे मुंह मोड़ कर चली गई..!!
तेरे इश्क में मुझे पागल बना दिया था,
मैं तेरी मोहब्बत में इस कदर खो चुका था,
तूने क्यों तोड़ दिया दिल मेरा,
जब मैं पूरी तरह से तेरा हो चुका था..!!

जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है..!!
जब से सौदा हो गया है दिल जाने जा तेरा,
ठोकरें खिलवा रहा है प्यार याराना तेरा..!!
तुझे तो हर किसी से मोहब्बत हो जाती है,
हर किसी पर तेरा दिल आ जाता है,
तू दिल तोड़ देती है हमारा,
और तुझ पर हर किसी का प्यार आ जाता है..!!
वह तो मुझसे कोई बदला निभा रही थी,
वह मुझसे कोई अधूरा किस्सा निभा रही थी,
उसने दिल मेरा तोड़ा ही था,
वह तो मुझे सिर्फ पागल बना रही थी..!!
जब भी मैं खुदा के पास जाया करता हूं,
उसे यही गुहार लगाया करता हूं,
ऐसा महबूब किसी को ना दे जो दिल तोड़ता है,
मुझसे ही अरदास किया करता हूं..!!
दिल तोड़ने वालों को सजा क्यों नहीं मिलती,
हर किसी को प्यार में सफलता क्यों नहीं मिलती,
लोग कहते है इश्क तो बीमारी है,
तो फिर मेडिकल स्टोर में इसकी दवा क्यों नहीं मिलती..!!
मोहब्बत में हमें कुछ नहीं मिलता,
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता,
हर कोई जाता है यहां दिल तोड़ कर,
यहां पर कोई सच्चा आशिक नहीं मिलता..!!
ऐसा गलती से भी मत समझना,
ये सब किस्मत की बात हैं,
मैं तो बस इतना जानता हु,
मेरी बर्बादी में बस तुम्हारा ही हाथ हैं..!!
मत पूछो हम कब से बात नहीं करते,
बस इतना समझ लो,
ख़ामोशी से हमने, जब से दोस्ती कर ली,
उनसे प्यार तो करते पर बात नहीं करते..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Dil Todne Wali Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Dil Todne Wali Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद