क्या आप Dard Bhare Status ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best Dard Bhare Status in Hindi और शेयर करें Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Table of Contents
Dard Bhare Status

काश मैं उसे पाने की जिद ना करता तो,
आज मैं यूं दर्द में तड़पता ना रहता..!!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो उसकी आंखें ही नहीं उसका दिल भी रोता है..!!
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की..!!
सोचा था की तुम औरो की तरह बेवफा नहीं निकलोगे,
पर तुमने तो बेवफाई की हद ही पार कर दी..!!
किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान होता हैं साहब पर,
उसी दिल को फिर से जोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है..!!
Status Dard Bhare
जितनी उम्मीद मैं लोगो से लगाए रखता हूँ,
उतना ही खुद को मैं दर्द में देखता हूँ..!!
वो खामोश होता था तो हम तड़प जाते थे,
आज हम खामोश हुए तो उस ने हाल तक ना पूछा..!!
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है..!!
मतलब का प्यार था तो पहले ही बता देते,
कम से कम खुद को सँभालने का मौका तो मिल जाता हमें..!!
तेरी याद आज भी मुझे उतनी ही आती हैं,
तेरी बेवफाई से मुझे आज भी नींद ठीक से नहीं आती हैं..!!
Dard Bhare Status in Hindi

उसका मिलना तक़दीर में था ही नहीं,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए..!!
जब से तूने मुझे छोड़ा हैं तब से मैंने,
खुद को अकेला और बेसहारा ही पाया है..!!
माना मुझसे गलती हुई पर,
क्या मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ना तूने ठीक समझा..!!
ये जिंदगी तो हमें वैसे ही रोज इतना दर्द देती हैं,
अब थोड़ा तुम भी दे दोगे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा..!!
यह नन्ही सी आँखों की पलके भी मुझसे रोज कहती हैं,
कि अब मुझसे आसुओं में और नहीं भीगा जाता..!!
Dard Bhare Status Hindi
जिंदगी के इस सफर में आज वही लोग मेरे साथ नहीं हैं,
जो कहते थे की हम हर घड़ी में तेरे साथ रहेंगे..!!
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का हमसे जी भर गया..!!
हमारे रिश्ते की हकीकत बस यही है,
तुझे मुहब्बत थी पर मुझे आज भी है..!!
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..!!
लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए,
जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं..!!
Sad Dard Bhare Status Hindi Mein

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है..!!
खुद से भी ज्यादा मैंने उसको चाहा था शायद यही मेरी भूल थी,
जिस वजह से मैंने उससे धोखा खाया था..!!
नहीं है हमको किसी से गिला इस बेवफा ज़माने में किसी ने दोस्ती तोड़ी,
किसी ने दिल तोड़ा किसी ने वादे तोड़े और किसी ने तनहा छोड़ा..!!
मेरी इच्छा उसको सिर्फ पाना नहीं,
भगवान से दुआ है कि उसे कभी रुलाना नही..!!
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए,
लोगो न तो दिलो से निकाल दिया..!!
Sad Dard Bhare Status
खत्म कर आया हूँ मैं उन लोगो से अपने रिश्ते,
जिन्हे मैं सिर्फ काम के वक्त ही याद आया करता था..!!
वो मेरी तन्हाइयों का हिसाब क्या देगी,
जो खुद ही सवाल है वो जवाब क्या देगी..!!
ठुकरा दिया उसने मेरा प्यार बड़ी शिददत से,
दिल को दर्द तब हुआ जब उन्होंने कहा हमें महोब्बत है किसी और से..!!
मुस्कुराना भी हम भूल सा गए है,
जब से वो हमारी जिंदगी से जुदा हुई हैं..!!
जब अपने ही दगाबाज निकलते हैं,
तो दर्द बेहिसाब होता हैं..!!
New Dard Bhare Status Whatsapp

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का..!!
जिंदगी भर तुम्हारा साथ निभाने की कसम खायी थी मैंने,
अब सोचता हूँ की क्या वो कसम झूठी थी या फिर तुम..!!
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है..!!
उन्हें अपना बनाने की कोशिश,
मुझे अपनों से दूर कर गयी..!!
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया..!!
New Dard Bhare Status
उसे भुलाने की कितनी भी कोशिश कर लूँ मैं लेकिन भुला नहीं पाता,
और उसके बिना मैं खुद को अब खुश भी नहीं रख पाता..!!
उसके पीछे रोने का क्या फायदा,
जिसने आपकी सारी खुशियाँ ही छीन ली हो..!!
वक्त अच्छा हो तो आप की गलती भी मजाक लगती हैं,
और वक्त खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाता है..!!
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की,
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था..!!
चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ,
एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता..!!
Zindgi Dard Bhare Status Boy

आजतक जिस भी शक्श पर भरोसा किया हैं,
उसने सिर्फ दुखों के अलावा और कुछ भी नहीं दिया हैं..!!
जिंदगी में प्यार जरा सोच समझकर करना दोस्तों,
सच बता रहा हूँ दिल टूटने पर बहुत दर्द होता हैं..!!
जिंदगी जीने के लिए मिली थी और मैं,
उसका इंतज़ार करते-करते अपनी जिंदगी जीना ही भूल गया..!!
किसी की याद से इतना भी उदास ना हुआ करो,
लोग नसीब से मिलते हैं उदासियों से नहीं..!!
Dard Bhare Status Hindi Mein
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू तो यह बता सफर कितना बाकी..!!
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों का हमसे जी भर गया..!!
Kismat Dard Bhare Status 2 Line
ये बात सच है की हम जिसे प्यार करते है,
वो हमें उतना ही रुलाता है..!!
अब कोई दर्द दर्द नहीं लगता,
तेरे दिये हुए दर्द तो कमाल कर गए..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है..!!
अगर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तेहान देना तुम,
बारिश में भी मेरे अश्क़ों को पहचान लेना तुम..!!
खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Dard Bhare Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Dard Bhare Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद