मुझे पता है आप Cute Shayari की तलाश में है तो हम आपके लिए लेके आए है स्पेशल पढिए Cute Shayari in Hindi और शेयर करें सोशल मीडिया पर
Contents
Cute Shayari

मेरा सफर अच्छा है,
मगर उससे भी अच्छा मेरा हमसफ़र है..!!
धड़कनों को थाम कर रखना,
क्यूंकि अगर हम पास आ गए तो तुम खुद को भुला दोगे..!!
जो नशा उसकी आँखो में हैं,
वो किसी और की बाहों में कहां..!!
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो..!!
तु एक मौका तो दे,
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे..!!
समझ नहीं आता कि ये दिल तुझे खोना नहीं चाहता,
या किसी और का होना नहीं चाहता..!!
सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका,
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो..!!
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते..!!
वो इतनी नफरत करती हैं की,
हमे आदत हो गयी सहने की..!!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है..!!
- Cute Boy Status in Hindi
- Mohabbat Shayari
- Pyar Bhari Shayari
- Couple Shayari
- Flirt Shayari
- Beautiful Shayari
Cute Shayari in Hindi

जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे..!!
राज़ करता होगा पैसा दुनिया पर,
मगर प्यार तो आशिक़ ही करते हैं..!!
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं,
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं,
नींदे कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही,
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं..!!
गलती तो मुझसे ही हुई है,
जहा दिमाग लगाना था वहा दिल लगा बैठे..!!
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और,
हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा..!!
कोई क्या समझे हमारी मोहब्बत,
कभी हम भी किसी का इंतज़ार किया करते थे..!!
वादा तो बहुत लोग करते है,
पर वक़्त आते ही लोग सब भुल जाते हैं..!!
काश मैं तुम्हारी जगह होता,
अपने आप को Propose कर देता..!!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..!!
हाँ हमने भी प्यार किया था,
पर किसी को क्या फर्क पड़ता है..!!
Cute Shayari for Girls

मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
कहा ना बहुत खास हो तुम..!!
शौक लग गया है बस उसके नाम का,
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का..!!
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार करते है तुमसे..!!
मिलना है तुम से खोने से पहले,
कहना है तुम से रूठने से पहले,
रूठना है तुम से जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले..!!
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात भर नहीं सोते हैं,
तेरी याद में अक्सर जिस्म में दर्द का बहाना बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ाम कुछ भी हो,
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो..!!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम..!!
उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे नाम के पर्चे हैं,
मैंने कहा तेरे नाम से ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं..!!
कितनी प्यारी वो मॉर्निंग होगी,
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी..!!
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान भाव बना देती है,
उसे बताओ कोई की मेरी तो स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है..!!
Cute Shayari for Boys

चेहरे से हसीन तो बहुत से मिल जाते है,
मगर जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते है..!!
लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा..!!
हमने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में,
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में..!!
दिल आने की बात है यारो अपने बस की बात कहां,
प्यार अगर हो पत्थर से फिर हीरे की औकात कहाँ..!!
सुनो जानेमन चेहरा देख कर तो कोई भी प्यार कर लेगा,
लेकिन मेरे जैसा दिल से तुझपे दूसरा कोन मरेगा..!!
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा,
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा..!!
यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पुछो,
जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं..!!
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होता..!!
भूल सकते हो तो भूल जाओ इजाजत हैं तुम्हे,
और ना भूल सको तो लौट आना एक और भूल की इजाजत हैं तुम्हे..!!
हर धड़कन में एक राज होता है,
हर बात को बताने का एक अंदाज होता है,
जब तक ठोकर न लगे बेवफाई की,
हर किसी को अपने प्यार पे नाज होता है..!!
Cute Love Shayari

सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ,
एक अभी के लिए दूसरा ज़िंदगी भर के लिये..!!
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का तुकडा हो तुम,
लेकिन हम कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा..!!
इस दुनिया मे हर कोई बैगाने है,
जिसको हम चाहते है वो वही औरो के दीवाने हैं,
बीते हुए कल की यही कहानी है,
कुछ खुद बर्बाद हुवे तो कुछ उनकी मेहरबानी है..!!
हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते है..!!
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए..!!
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..!!
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त..!!
कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाऊ,
तुम्हे दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं भरता..!!
कहा जाता है कि हम अपनी जुबान से सब कुछ नहीं बताते,
जो आसमान पर चलते हैं वो जमीन से नहीं गुजरते,
हर परिस्थिति को बदलने का साहस हममें है,
हम समय के हर फैसले को बर्बाद नहीं करते हैं..!!
जब से तेरी मोहब्बत ने हमारी जिंदगी बनाई है,
उदास रहने की आदत बना ली है,
तेरी याद में हर दिन, हर रात गुज़र जाती है,
तेरी याद में हमने अपना इबादत किया है..!!
Cute Couple Shayari

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम ,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम..!!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझ पर अधिकार है,
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है..!!
आज फिर बैठी हूँ हिचकी के इंतज़ार में,
देखो जब तुम मुझे ठीक से याद करते हो..!!
हर पल बस फिक्र-सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है..!!
जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है..!!
तुम मेरी आत्मा की आवाज हो,
तुम कहाँ बहुत खास हो..!!
मैंने तुझे अपनी सांसों में महकते पाया है,
मैंने तुम्हें हर सपने में बुलाया है, तुम्हें याद क्यों नहीं
जब भगवान ने आपको हमारे लिए बनाया है..!!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं ऐतबार की है..!!
कुछ लोग प्यार को खोना कहते हैं,
तो कुछ पाना ही प्यार कहलाता है,
लेकिन हकीकत यह है,
हम सिर्फ प्यार को पूरा करने के लिए कहते हैं..!!
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम..!!
Cute Shayari 2 Line

तुम नहीं जानते मेरे लिए तुम क्या हो बस यह जान लो,
जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो..!!
मैंने तुझे अपनी सांसों में महकते पाया है, मैंने तुम्हें हर सपने में बुलाया है,
तुम्हें याद क्यों नहीं जब, भगवान ने आपको हमारे लिए बनाया है..!!
हम वो नहीं हैं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं हैं जो तुमसे नाता तोड़ेंगे,
हम ही तो हैं जो तेरी सांसें रोकते हैं,
आप अपनी सांस रोक लेंगे..!!
ये लड़के भी ऐटिटूड की बात लड़कियों से क्यों किया करते हैं,
जबकि लड़के ऐटिटूड बनाते हैं और,
हम लड़कियों का ऐटिटूड तो जन्म से होता है..!!
कोई चाँद की इच्छा नहीं कोई तारे नहीं,
हर जन्म तुम मिलते हो बस मेरी यही ख्वाहिश है..!!
नसीब से मिलते है दिल से चाहने वाले,
और वो नसीब मुझे मिला है..!!
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाना,
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना..!!
राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
ना पसंद करने वालों के दिमाग में..!!
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है..!!
बस मेरे हो तुम,
अब चाहे इसे हक़ समझो या कब्ज़ा..!!
ऐसे तेरे रूठ जाने से किस्सा कहा मिटेगा,
पगली ये इश्क़ है जान जाने तक ज़िंदा रहेगा..!!
Cute Shayari for GF & Boyfriend

मोहब्बत के लिए तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं,
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी रूह का एहसास होता है..!!
तुमसे शुरू तुमपे खत्म,
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी..!!
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया..!!
ज़िंदगी में कभी बिछड़ना भी पड़े तो मेरी साँसे भी ले जाना,
तुम्हारे बाद ये मेरी किसी काम की नहीं..!!
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर, तुझे रुला नहीं सकता..!!
अगर हो जाओगे मेरे ज़िंदगी भर तो बातें लम्बी चलेंगी,
और नहीं मिले तो यादें लम्बी चलेगी..!!
जरा जी के दिखाओ बिना महोब्बत के,
तो पता चले जिंदगी क्या चीज होती है,
प्यार तो सभी करते है जिन्हें नही मिलता उनसे पूँछो,
तो पता चले महोब्बत क्या चीज होती है..!!
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे..!!
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है..!!
कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है,
मगर किसी कम्बख्त को दिखाई ही नहीं देती..!!
मैं खुली किताब और,
तुम गहरा इतिहास..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Cute Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Cute Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद