क्या आप Couple Shayari ढूंड रहे है? पढ़िए Best Couple Shayari in Hindi और शेयर करें अपने Partner के साथ Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Table of Contents
Couple Shayari

प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना..!!
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..!!
रहना यूं तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है..!!
Couple Shayari in Hindi
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर..!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो..!!
तेरी एक हसी पे ये दिल क़ुर्बान कर जाऊ,
ऐतराज़ न हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
न बहने दूँ कभी इन आँखो से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ..!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..!!
दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके..!!
Love Couple Shayari with Image

छुप छुप कर देखती है तेरी तस्वीर को,
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को..!!
तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं..!!
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए,
साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है..!!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी..!!
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है वो हज़ारों में एक है..!!
New Couple Shayari
बहुत हो गयी दोस्ती बोहोत हो गया प्यार,
अब सब दो इजाज़त मिल कर मुझको यार,
पता नहीं क्यों टूटता है दिल मेरा बार-बार,
कहता हु अलविदा अब तुम सबसे आखरी बार..!!
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते..!!
लिखो तो पैगाम कुछ ऐसा लिखो की,
कलम भी रोने को मजबूर हो जाये,
हर लज्ज़ में वो दर्द भर दो की,
पड़ने वाला प्यार करने को मजबूर हो जाये..!!
आप जो मेरे साथ है क़िस्मत पे हुमे नाज़ है,
आपसे मोहब्बत हमारी हर कविता के अलफ़ाज़ है,
नहीं है कोई सीमा हमारे प्यार की हम-दम,
क्यों देर से मिले इस बात पे हम खुदा से नाराज़ है..!!
बदल चाँद को छुपा सकता है आस्मां को नहीं,
हम सबको भुला सकते है पर आपको नही,
न जाने क्या रिश्ता है दिल का आप्से,
धड़कना भूल सकता है तेरा नाम नहीं..!!
- Ishq Shayari
- Love Shayari for Girlfriend in Hindi
- Love Shayari for Boyfriend in Hindi
- Pyar Bhari Shayari
- Love Attitude Shayari
Couple Shayari 2022

हर पल तुमसे बात करने का तलबगार रहता हु,
कैसे बताऊ तुमको कि तुम्हे कितना प्यार करता हूँ,
तुमसे मुख़्तलिफ़ रहना अब बस में नही हमारे,
सरीफ तुमको चाहने का तुमसे इजाजात लेता हूँ..!!
जो ज़रुरी था वो सवाल तुमने कभी किया ही नहीं,
और जिसका जवाब भी तुम्हे हमेशा मज़ाक ही लगा..!!
शक़ भी जायज़ है मोह्ब्हत में,
सनम और रूठना भी लाजमी है,
वो खामोश बैठे है आपके इंतज़ार में,
क्युकी उसे मोहब्बत तुमसे आज भी है..!!
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है..!!
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए..!!
Best Couple Shayari
खबर ही नहीं हुई कि कब तुम मेरे दिल में आ गए,
मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए..!!
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है..!!
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है..!!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये..!!
तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो..!!
Romantic Couple Shayari

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न अगर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ..!!
क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नहीं मिली,
है मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था..!!
फुर्शत मैं याद करके रिश्ता मत बनाये रखना,
बता दे की तनहा ज़रूर है हम लेकिन फ़िज़ूल नहीं..!!
दो लफ़्ज़ों की कहानी थी,
पूरी उम्र लगाडी कहने को,
अब उसने पुछा अपना ठिकाना,
उसे दिल दे दिया रहने को..!!
दोस्त अगर दूर हो ज़िन्दगी खामोश हो जाती है,
सांसे तो चलती है पर धड़कन रुक जाती है,
हर पल हर घड़ी बस उसकी ही याद सताती है,
उसकी जुदाई लफ्जों में कहा बाय हो पाती है..!!
Cute Couple Shayari
टूटे हुए दिल बार-बार से जुदा नही करते,
रेगिस्तान की रेत पर गुलशन खिला नही करते,
कोशिशें कितनी भी कर लो बार-बार मिलने की,
नफरत की आग में दो दिल कभी मिला नहीं करते..!!
लफ़्ज़ों से अपने प्यार को सरे आम करू कैसे,
धड़कनो में छुपा तेरा नाम सुनु कैसे,
तन्हाइयों में भी तेरी याद का पहरा रहता है,
अब्ब तो खुद से भी तनहा मिळू तो मिळू कैसे..!!
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है,
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है..!!
वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में,
जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में..!!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं..!!
Shayari for Couple

वो मेरी रूह की चादर में आकर छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले वाजो वो निकले तो रूह निकले..!!
दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको
समझ लेना हमारी मौत आई है..!!
उनकी यादों को प्यार करते हैं,
लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं..!!
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है..!!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता..!!
Hindi Couple Shayari
साँसे मेरी जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ,
बस इतना जान लो कि बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ..!!
न गुलफ़ाम चाहिए न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा जाम चाहिए..!!
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है..!!
वो जो लाखों में एक होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Love Couple Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Couple Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद