Busy Logo के लिए शायरी ढूंड रहे है? तो सही जगह पर है पढ़िए Busy Shayari और शेयर करें इन Busy Shayari in Hindi को सोशल मीडिया पर
बहुत से लोग अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा Busy रहते है और अपने पार्टनर और फॅमिली को Time नहीं दे पाते और इस से रिश्तो में दूरियां आनी शुरू हो जाती है.
तो Busy Shayari Hindi के साथ हम उन्ही फीलिंग्स को शेयर करने के लिए हम लेके आये है Busy Log Shayari और Busy Time Shayari जिनको आप Facebook, Whatsapp और Instagram पर शेयर करके अपने मन को हल्का कर सकते है.
और इसके साथ साथ इनमे Busy Shayari for BF और Busy Shayari for GF भी है जिनको आप अपने पार्टनर को भी भेज सकते है और निच्चे कमेंट करके बताये आपको ये Busy Shayari कैसी लगी
Contents
Busy Shayari

Busy होना कोई बुरी बात नही,
थोड़ा वक्त अपनो को देना बड़ी बात है..!!
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
कि गमो को दूर रखना भूल गये..!!
हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए,
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए..!!
आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया बस सुकून खो गया..!!
न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम..!!
मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए,
जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ,
जो मुझे प्यार करते हैं..!!
घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
कि उड़ने को पंख भी थे ये भी भूल गए..!!
बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है आज कल..!!
व्यस्त हम भी होते है साहब,
बस दिल को परवाह होती है आपकी,
हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं,
बस दिल को खबर है आपकी..!!
अपने ही अल्फाजों मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मैं Busy हूँ..!!
- Gussa Shayari
- Baat Nahi Karne Ki Shayari
- Insaniyat Shayari
- Matlabi Shayari
- Nafrat Shayari
- Khamoshi Shayari
Busy Logo Ke Liye Shayari

जो अपने थे वो व्यस्त निकले,
जो व्यर्थ और खाली थे वही काम आयें..!!
मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हम,
कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है..!!
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं..!!
मौका मिला तो हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे,
अभी मोहब्बत में बिजी हूँ, हमें कोई दूर नहीं कर सकता..!!
न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम..!!
Busy ना हों तब भी सबके लिए सर्व सुलभ मत हो जाइये साहब,
वरना हर गुजरते दिन के साथ अपनी अहमियत खोते जायेंगे..!!
मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए, जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ, जो मुझे प्यार करते हैं..!!
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं..!!
थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,
ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है,
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितने भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए..!!
मैं थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया..!!
Busy Time Shayari

सबको अपने से मतलब है इसलिए सब व्यस्त है,
जिस दिन तुम से होगा सब मिलने आ जाएंगे..!!
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया,
एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है, मैं ही ख़राब चल रहा हूँ..!!
जिसे दूर जाना हो वो बस, बिजी होने का बहाना बनाता है,
तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है..!!
काश तुझ पर भी लागू होता सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी..!!
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ,
इसलिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ..!!
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी मे व्यस्त है,
किसी को कोई फ़िक्र नही की तुम ज़िंदा हो भी या नही..!!
बुरी आदतो को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती है,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी है..!!
सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे यहाँ समझ नही आ रहा,
कोई जीतता भी है या सब बस भाग ही रहे है..!!
इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो,
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो,
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा..!!
सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मै,
पर मै सच कहूँ इसी हाल मे मस्त हूँ मै..!!
Busy Log Shayari

सारे समझदार व्यस्त है बनाने में अपना भविष्य,
एक मैं ही नादान हुँ जो अब भी बचपना चाहता हुँ..!!
उन्हें अपना बनाने की भूल कभी मत करना,
जो हमेशा अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहते है..!!
फुर्सत ही कहा थी उन्हें हमसे बात करने की,
कि वो दूसरों से बात करने में व्यस्त जो थे..!!
अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं..!
व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की ना सांस लेने का मौका मिलता है,
और ना ही ज़िन्दगी से मिलने का मौका मिलता है..!!
ना रह गई किसी काम की ये ज़िन्दगी,
इतना व्यस्त कर दिया की सब कुछ पाने के बाद अब आराम ढूंढ रहा हूँ..!!
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब,
कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है..!!
अपने आपको किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि,
व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक़्त नहीं मिलता..!!
क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और कहीं और Busy हो जाते हो..!!
किस्मत ने भी खूब गेम खेला है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए..!!
Busy Shayari for BF

ये वक़्त नही खजाना है साहब,
लोग तब निकालते है जब उनके फायदे की बात हो..!!
आराम की ज़िन्दगी पाने में इतना भी क्या व्यस्त हो जाते है लोग,
कि आराम की ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते हैं लोग..!!
यादो मे तेरी अस्त हूँ मै,
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै..!!
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने मे,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने मे..!!
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मै,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मै..!!
चारो और देख लिया मैने,
ना मुझे मेरा कोई दिखा,
ना मेरे जैसा कोई दिखा..!!
इस लॉक डाउन मे भी उसे फुर्सत नही,
क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नही..!!
मेरे पास नफरत करने वालो के लिए वक़्त नही,
क्यूंकि मै तो अपने चाहने वालो के संग व्यस्त हूँ..!!
तुमसे छिपाकर रखी थी मैने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ..!!
वक़्त की ताक़त तुम क्या समझोगे,
ये उसका भी हो जाता है जिसका कोई नही होता..!!
सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं,
पर मैं सच कहूँ इसी हाल में मस्त हूँ मैं..!!
Busy Shayari for GF

जिसे याद कर हम रो रहे हैं,
वो किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं..!!
जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल नहीं पूछता,
पर जब अच्छा हो तो लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है..!!
कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बाते भी हो गयी है कम..!!
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं,
ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है..!!
कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,
मेरे लिए मेरे बुरे समय में..!!
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में..!!
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं..!!
तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की,
जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ..!!
बेखबर मत रहो यार,
कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,
कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी..!!
जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा Busy थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Busy Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Busy Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद