ब्रेकअप स्टेटस ढूंड रहें है? पढ़िए बेस्ट Breakup Status in Hindi और लगाइए स्टेटस Love & Sad Breakup Whatsapp Status वो भी हिंदी में
Breakup Status
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो, प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से होता है..!!
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता..!!
हमको नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना, खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है..!!
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है, मैं नहीं रोती, लोग मुझे देख कर रोते हैं..!!
एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे और हर सवाल में बस उसी का नाम पूछ बैठे..!!
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में, तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..!!
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर, तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!
अब मैं अपना वक्त बरवाद नही करता, जो चले गए दिल से उसे घंटा याद नही करता..!!
भूला दूँगा तुम्हे भी, थोड़ा सबर रखना, तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त लगेगा..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं, कि ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..!!
Breakup Status in Hindi
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के, सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के..!!
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने, सोचता हूँ जब मिला था तब कौन सा हुनर था मुझमें..!!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था, काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!! Best Breakup Status in Hindi
खुश हो ना हमारा प्यार अधूरा रह गया, पर तेरा टाइमपास पूरा हो गया..!!
हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना, बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं..!!
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
बात करने का दिल तो अभी भी बहुत करता है उनसे, लेकिन अब और उनके बीच फासले बहुत है..!!
कितनी आसानी से कह दिया तुमने कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ, साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..!!
तनहा रहना तो सीख लिया हमने, पर खुश ना कभी रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल, पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे..!!
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार, दोनों मिल कर उसे भूल जाते है..!! Best Breakup Status in Hindi
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए..!!
Sad Breakup Status
तोड़ना था तो साँसें तोड़कर जाते, सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला..!!
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का, एक मौका तो देते हमे मनाने का..!!
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने का, सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी..!! Sad Breakup Status
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये, तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता..!!
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी, देखना एक दिन तड़पोगे मुझसे बात करने के लिए..!!
मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपना समझे, पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद..!!
अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया, मोहब्बत चाहिए थी, तुम्हारा एहसान नहीं..!!
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!! Sad Breakup Status
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!
अब किस्मत ही मिला दें तो मिला दें वरना हम तो बिछड़ गये हैं, तूफान में परिंदों की तरह..!!
Love Breakup Status
पता नहीं क्यों लोग रिश्ते छोड़ देते हैं, लेकिन जिद नहीं..!!
कुछ भी कहो लेकिन एक बार धोखा खाने के बाद किसी पर यकीन करना मुश्किल होता है..!!
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है, मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की, पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे..!! Love Breakup Status
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है, क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फ़ाज़, जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है..!!
जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो, जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते है..!!
जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही सवाल किया, तुमने क्यों की मुहब्बत तुम तो समझदार थे..!!
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!! Love Breakup Status
समेटकर ले जाओ अपने झुठे वादों के अधुरे किस्से, अगली मोहब्बत मे तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी..!!
Breakup Whatsapp Status
हमसे बिछड़ के वहाँ से एक पानी की बूँद न निकली, तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील कहते रहे..!!
इन्सान ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही मोहब्बत करता है, बाकी की मोहबत्तें वो पहली मोहब्बत भुलाने के लिए करता है..!!
मुझे छोड़कर वो जिस शख्स के पास गयी, बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता..!! Breakup Whatsapp Status
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..!!
ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने ब्रेकअप कारण समझाया, अगर वो जान भी मांग लेता तो हंसकर दे देती..!!
मुद्दतों बाद हमने समझा तो क्या समझा हम एक जरुरत थे, जो वक्त के साथ ख़त्म हो गई..!!
काश मोहब्बत के भी इलैक्शन होते भी कुछ खर्चा करके जीत लेते उसको..!!
जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना, मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी है..!!
क्यों बहाने करते थे मुझसे रूठ जाने के, कह देते दिल में जगह नहीं है तेरे लिए..!! Breakup Whatsapp Status
हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ..!!
- Happy Status in Hindi for Whatsapp
- Bhai Status | बेस्ट भाई स्टेटस हिंदी
- Bhai Behan Status | बहन स्टेटस हिंदी
- Best Life Status in Hindi
- Bholenath Status in Hindi
आपको ये ब्लॉग “Breakup Status” और “Sad Breakup Whatsapp Status” “Love Break Status” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Breakup Status in Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद