Birthday Wishes for Teacher in Hindi: पढ़िए और दीजिये जन्मदिन की बधाई गुरूजी को इन Best Happy Birthday Status for Teacher in Hindi के साथ
Table of Contents
Birthday Wishes for Teacher in Hindi
Happy Birthday Wishes for Teacher
आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा,
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईया..!!
मैंने कभी किसी शिक्षक को इतना खुश नहीं देखा,
आपका सिखाना मेरे ज्ञान में इजाफा करता है,
और सीखने में मदद करता है,
हमारे लिए ऐसा करते रहो..!!
अच्छे शिक्षक तक़दीर की तरह होते है,
जो भगवान की प्रार्थना करने से हमें मिलते है..!!
बहुत प्रेरित किया है,
और बहुत कुछ सिखाया,
धन्य हूँ मैं जो मैंने,
आप जैसा गुरुवर पाया..!!
जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं,
हम सभी जानते हैं कि एक मजेदार सिखने को मिलेगा,
और आप हमें ज्ञान की अद्भुत दुनिया में ले जाते हैं,
जन्मदिन मुबारक गुरु जी..!!
अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है,
जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है..!!
मुझे जिंदगी में सफल इंसान बनाने के लिए शुक्रिया,
में उम्रभर आपका ऋणी रहूँगा,
आज के दिन अपने शिष्य की विश कबुल करे,
हैप्पी बर्थडे सर जी..!!
जो लक्ष्य है जीवन के,
सिखाया आपने कि उन्हें कैसे पाएं,
मेरी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
जब हमे हर जगह अंधकार दिखाई देता है
तब गुरु ही हमारे मार्ग का सृजन होता है..!!
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है,
आपको जन्मदिन की बधाई हो सर..!!
Birthday Status for Teacher in Hindi
Happy Birthday Status for Teacher
मुझे पढ़ना-लिखना समझाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही और गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
और मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को छूने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा सच्चा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद..!!
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है,
आपका बड़ा योगदान जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान..!!
जीने की कला सिखाते हैं गुरु,
ज्ञान की कीमत बताते हैं गुरु,
किताबों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते गुरु..!!
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता शिक्षक वो दांव है,
हेप्पी बर्थ डे सर..!!
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..!!
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
Birhtday Wishes for Sir/Mam in Hindi
Happy Birhtday Wishes for Sir/Mam
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है,
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है..!!
जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे,
आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है..!!
शिक्षक उस कुम्हार की भाति होता है,
जो विद्यार्थी रुपी घड़े को बनाने के लिए बाहरी हाथ से हल्का चोट तो देता है,
लेकिन घड़े के अंदर यानी हमारे आत्मा को सहारा भी देता है,
हेप्पी बर्थडे गुरूजी..!!
गुरू का ज्ञान अनंत होता है,
यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से,
आपने बनाया है मुझे इस काबिल,
कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से..!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा..!!
Birthday Shayari for Teacher in Hindi
Happy Birthday Shayari for Teacher
हमें बर्दाश्त करना मुश्किल था,
लेकिन आज आप आराम कर लेते थे,
और हमें इस काबिल बनाने के लिए,
मेरे सबसे अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक हो..!!
अच्छे शिक्षक मिलना किस्मत की बात होती है,
ये हर किसी के नसीब में नहीं होता,
मै भी उनमे से एक हूं,
जिन्हें भगवान ने ये तोअफा दिया है..!!
घने अंधकार में हमें एक ही आदमी रास्ता दिखाता है,
वो है हमारे गुरु आपको जन्मदिन मुबारक हो..!!
मैं अच्छे से जीने के लिए अपने माता पिता का आभारी हूँ,
पर मुझे अच्छा बनाने के लिए में जिंदगी भर आपका आभारी रहूँगा।
Happy Birthday Guruji..!!!
शिक्षक भगवान के भांति होता है,
जो विद्यार्थी को बनाने के लिए अपना आशीर्वाद और हात सदेव उसके उपर रखता है,
आप भी मेरे लिए उस भगवान की तरह हो,
हैप्पी बर्थडे सर जी..!!
Birthday Wishes for Guru ji in Hindi
Happy Birthday Wishes for Guru ji
साल में आता है एक बार,
लेकिन खुशियां लाता है हजार,
दुआ है मेरी कि आप,
जन्मदिन मनाओ अनंत बार..!!
आपने हमें पढ़ाया है,
आप है महान इंसान इंसान,
कुछ सिखाया हम बच्चों को,
हम हो गए बच्चों से जवान..!!
लाख कर लें कोशिश,
तो भी नहीं उतरेगा आपका उपकार,
आप महान हैं आपने हमें सिखाया,
कैसे करना है जीवन से प्यार..!!
हम सब को सिखाया कि,
सारा देश है बहन भाई,
हमारे प्रिय अध्यापक को,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
गुरु का ज्ञान आनंद होता है,
गुरु देश का भविष्य बनाता है,
और गुरु के सारे ही देश का निर्माण होता है
हैप्पी बर्थडे गुरु जी..!!
Birthday Quotes for Teacher in Hindi
Happy Birthday Quotes for Teacher
मैं अच्छे से जीने के लिए अपने माता पिता का आभारी हूँ,
पर मुझे अच्छा बनाने के लिए में जिंदगी भर आपका आभारी रहूँगा..!!
हीरे की तरह आपने,
मेरी जिंदगी को संवारा,
देकर ज्ञान अपना मुझे पढ़ना सीखाया
जन्मदिन मुबारक हो सर जी..!!
मैं बच्चा था आपने पढ़ाकर बड़ा बना दिया,
मैं मूर्ख था लेकिन आपने समझा कर समझदार बना दिया,
और मैं नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया,
गुरु जी को जन्मदिन मुबारक हो..!!
मुझे आपकी कक्षाएं इतनी पसंद हैं,
कि मैं इसे खत्म नहीं करना चाहता,
आपने मुझे इस विषय के बारे में बहुत कुछ सिखाया है,
और यह निश्चित रूप से भविष्य में मेरी मदद करेगा..!!
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है..!!
एक अच्छे शिक्षक में एक मित्र होता है,
एक मार्गदर्शक की झलक दिखाई देती है..!!
आपका है कंधे पर सहारा,
तभी मैं जीवन में कभी ना हारा,
बधाई हो जन्मदिन की,
गुरु-शिष्य का बंधन है बहुत प्यारा..!!
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..!!
आपसे अच्छा कोई शिक्षक,
नहीं हो सकता इस संसार में,
आप हर चीज सिखाते हैं,
थोड़े जोर, थोड़े प्यार में..!!
अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है,
जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है..!!
Birthday Images for Teacher in Hindi
Happy Birthday Images for Teacher
जब हमे हर जगह अंधकार दिखाई देता है,
तब गुरु ही हमारे मार्ग का सृजन होता है..!!
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा..!!
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को,
ईश्वर तक पहुँचाते हैं..!!
शिक्षक वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गुरुजी..!!
अगर इस जहां में Best Teacher के लिए कोई Award होता,
तो हर दिन वह आपके नाम ही होता..!!
रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में ख़ुशी को जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है,
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ हो सर
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ,
एक दिन दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है,
जन्मदिन मुबारक हो सर..!!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे गुरुजी,
बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है..!!
दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो,
एक अच्छे शिक्षक की हर खूबी आप में है,
मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर सर,
मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं..!!
मेरे होठों की हँसी मेरे आपके बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे आपके बदोलत है,
गुरुजी आप भगवान से कम नहीं,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी आपके बदोलत है..!!
Final Words on Birthday Wishes for Teacher in Hindi
आपको ये ब्लॉग “Happy Birthday Wishes for Teacher in Hindi” और “Happy Birthday Status Shayari Quotes for Teacher in Hindi” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है! हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Birthday Wishes for Teacher in Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद