Birthday Wishes for Son in Hindi: पढ़िए और दीजिये जन्मदिन की बधाई अपने बेटे को इन Happy Birthday Status Shayari Quotes for Son in Hindi के साथ
Table of Contents
Birthday Wishes for Son in Hindi
नन्हा-नन्हा, प्यारा-प्यारा है मेरा बेटा,
घर के कोने-कोने का चिराग है मेरा बेटा,
खुशनसीब हूँ मैं जो जीवन में है मेरा बेटा,
हमारी तमाम खुशियों का आधार है मेरा बेटा..!!
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है,
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए,
खुशियों की सौगात लाए..!!
चाँद से भी प्यारी होती है चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी होती है रात,
रात से भी प्यारी होती है जिन्दगी,
और जिन्दगी से प्यारे है आप..!!
हम बहुत ही खुशनसीब है,
जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला,
जन्मदिन की बहुत बधाईया बेटा..!!
वो हमसे मिले थे एक कहानी बन कर,
दिल में बसे थे एक निशानी बन कर,
उन्हें रखा हमने अपनी आँखों में संभाल कर,
फिर वो क्यूँ निकल गए आँखों से पानी बनकर..!!
तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे,
गर जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे..!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप आज मांगे आसमां का एक तारा भी,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपकों..!!
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत यादों को भी साथ लेकर आता है,
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते रहना,
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी हेप्पी बर्थडे बेटे..!!
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है..!!
हर दिन से ख़ास है हमें ये प्यारा जन्मदिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको..!!
Happy Birthday Wishes for Son in Hindi
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई,
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया इश्क का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई..!!
खुशियां कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे,
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे,
जन्मदिन है मेरे बेटे का तू छुपाले अपने चांद को,
कहीं ऐसा ना हो कि, तेरा चांद मेरे चांद को नज़र लगा दे..!!
जिसमें बस खुशी हो ऐसी दुनिया लाऊं मैं तेरे लिए,
जन्नत से भी सुंदर महफिल सजाऊं मैं तेरे लिए,
जन्मदिन है तेरा बेटा, कुछ भी मांग ले मुझसे,
अपनी हैसियत से भी ज़्यादा कर जाऊं मैं तेरे लिए..!!
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है,
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए,
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में दुनिया भर की खुशियां भर दे,
हैप्पी बर्थ डे बेटा..!!
सारे जहां की खुशियाँ मैं आप पर लुटा दूं,
जिस राह से आप गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होंगें कामयाब आप जब अपने जीवन में मेरे बेटे
ख्वाहिश है यही, ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं..!!
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बेटा,
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं..!!
मेरी बेटे से हैं खुशियां मेरी,
आप ही तो हाे दुनिया मेरी,
रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए,
आपको देख-देख चलती हैं सांसे मेरी..!!
तुझसे दूरी का एहसास, सांसे कम हो जाती हैं,
तेरा ख्याल आते ही उंगलियाँ कलम हो जाती हैं,
दूसरों के बारे में सोचना छोड़ दिया है मैंने,
मेरी सोच तुझसे शुरू और तुझ पर खत्म हो जाती है..!!
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया,
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं,
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी..!!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे..!!
Birthday Status for Son
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से..!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात..!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..!!
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको..!!
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप, हैप्पी बर्थ डे बेटा..!!
आपके जनम दिवस पर आप आज ख़ूब प्यार पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज ख़ूब मस्ती करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब ख़ुश रहे बस आप यूँही हँसते रहे..!!
खुदा बुरी नजर से बचाए तुमको,
चांद सितारों से सजाए तुमको,
गम क्या होता है ये तुम भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी मे इतना हंसाए तुमको..!!
मुझे मुकाम ऐसा चाहिए कि
तेरे दिल में सदा रहूँ,
मैं रहूँ न रहूँ इस दुनिया में,
पर तेरी आँखों में सदा रहूँ, हैपी बर्थडे बेटा..!!
ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,
एक नन्हें से बच्चे का मुझे साथ मिला,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,
तूं मेरा बेटा बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं..!!
Happy Birthday Status for Son in Hindi
उम्र भर मैं तुझको बेपनाह प्यार दूं,
जन्मदिन है बेटा तेरा, मैं क्या उपहार दूं,
कहते हैं, जीवन और खुशी सबसे अनमोल है इस जहां में,
आ मैं तुझ पर अपनी ज़िंदगी और सारी खुशियाँ वार दूं..!!
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तूम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है..!!
दोस्त तो मेरा है सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी भी नज़र ना लगे तुझे कभी,
उदास ना हो तेरा ये चेहरा; जो बड़ा है प्यारा..!!
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपने बेटे से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ,
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ..!!
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है,
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए,
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में,
दुनिया भर की खुशियां भर दे..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ,
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे,
बस यही दुआ है,
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटे..!!
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया,
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं,
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी..!!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे..!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक..!!
Birthday Quotes for Son in Hindi
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..!!
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन,
मुबारक कहते रहें हर बार,
जन्मदिन मुबारक बेटे..!!
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको..!!
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप..!! हेप्पी बर्थडे बेटा..!!
Birthday Shayari for Son
आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,
तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,
बस यहीं दुआ है मेरी जन्मदिन की बधाईया बेटा..!!
स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे..!!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये बेटा..!!
आज तेरे जन्मदिन पर एक वादा करुंगा मैं,
कि हद से भी ज़्यादा तुझे प्यार करुंगा मैं,
मांग लूंगा उस खुदा से दुनिया की हर खुशी तेरे लिए,
और बदले में इसकी हर कीमत अदा करुंगा मैं..!!
आज मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नोटी बोय, मेरे पास शब्द नहीं है बेटा,
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो,
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे..!!
Final Words on Birthday Wishes for Son in Hindi
आपको ये ब्लॉग “Best Birthday Wishes for Son in Hindi” और “Happy Birthday Status Shayari Quotes for Son in Hindi” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है! हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Birthday Wishes for Son in Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद