Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi: दीजिये जन्मदिन की बधाई बॉयफ्रेंड को इन प्यारे Happy Birthday Status for Boyfriend in Hindi के साथ
Table of Contents
Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
जन्म-जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है,
ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है,
शान से ये जान दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं,
तेरी आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है..!!
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..!!
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुवाओ के सिवा,
के खुदा हमेशा रहे तुम से राज़ी सदा..!!
बर्थडे की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं..!!
पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ,
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ,
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को,
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ..!!
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो..!!
यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो..!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रौशन रहे आफ़ताब की तरह,
गम में भी आप हसंते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हरा साथ न दे पाये तो भी आप अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको,
ग़म से कभी वास्ता न हो आपका,
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िंदगी में इतना हंसाये आप को!!
Heart Touching Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए..!!
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं..!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता..!!
प्यार का 1st इश्क का 2nd,
मोहब्बत का 3rd अक्षर अधूरा होता है,
इसलिये हम आपको चाहते है,
क्योंकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है..!!
ये भी पढ़ें ⇓⇓⇓
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू..!!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है..!!
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं..!!
मैं हर पल तुम्हे चाहूं,
मैं हर पल तुम्हारे बारे में सोचकर मुस्कुराऊं,
दुआ मेरी भगवान से कि,
दूल्हे के रूप में सिर्फ तुम्हें ही पाऊ..!!
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास..!!
Birthday Status for Boyfriend
तुम्हारी बांहों में मिली जन्नत मुझे,
तुम्हारी राहों में मिली मंजिल मुझे,
तुम ना होते तो ना होती मैं,
शुक्रिया उस खुदा का जिसने पूरी की मन्नत मेरी..!!
खुदा से है यह दुआ हमारी,
उम्र लग जाए आपको हमारी,
खुश रहो आप हमेशा ही,
आपको उम्र भी लग जाए हमारी..!!
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है..!!
बहुत दूर हूं तुमसे पर दिल तुम्हारे पास है,
जिस्म पड़ा है यहां लेकिन रूह तुम्हारे साथ है,
जन्मदिन तुम्हारा है और खुशियां मेरे आंगन में है,
ऐसे जुड़े हैं एक-दूजे से हम कि हैं फिर भी करीब होने का एहसास है..!!
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता..!!
Happy Birthday Status for Boyfriend
करते है दुआ सिर झुका के खुदा से,
हर खुशी हर मंजिल मिले आपको,
आपकी राहों में आए ना अंधेरा आपके,
हो रौशनी से भरी हर शाम भी आपकी..!!
काश जन्मदिन की शुभकामनाओं संग,
अपना दिल भी समेटकर भेज पाती,
तब कहीं एहसास होता आपको,
आप हमारे लिए क्या हो..!!
अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम..!!
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा..!!
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है..!!
Birthday Status for Boyfriend in Hindi
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे..!!
कितनी मोहब्बत है तुमसे,
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता..!!
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे..!!
ऐ ईश्वर एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियां मिले उनको सारी प्यारी..!!
उसके इंतज़ार में दिन बीत गया,
उसके इंतज़ार मे हर पल बीत गया,
जो कहते थे हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन पर,
जब मेने पूछा तो उसने कहा वो कल बीत गया..!!
Birthday Quotes for Boyfriend in Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको..!!
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये,
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ मेरी जान..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो Double,
हो जाएं Delete ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे Trouble,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और Fit,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर Hi..!!
Birthday Shayari for Boyfriend
इस Birthday पर आपको इतना प्यार सम्मान और स्नेह मिले,
कि आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें,
और आप सदा मुस्कारते रहे..!! हैप्पी बर्थडे जान..!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक..!!
तन्हा खुद को कभी होने ना देना,
अपनो को कभी रोने ना देना,
आप बहुत खास है हमारे लिये,
ये ख्याल को अपने से कभी जुदा होने ना देना..!!
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते..!!
तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं,
कि तुम मेरे लिए कितनी ख़ास हो,
मैं कहीं भी रहूं किसी भी हाल में रहूं पर तुम्हें नहीं भुला पाऊंगा,
तुम मेरे दिल में रहती हो मैं जहां भी जाऊं तुम यूं ही साथ बने रहना..!!
Happy Birthday Shayari for Boyfriend in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक..!!
तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो,
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो,
मुझे नाज है कि तुम मेरी बॉयफ्रेंड हो,
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और ढेर सारी खुशियां लाए..!!
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी..!!
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी..!!
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
इस जन्मदिन हो जाये वो सब तुम्हारे अपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाए..!!
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते है,
इसलिए हर दर्द प्यार से सहते है,
मुझसे पहले तुम्हे विश करने का किसी को कोई हक़ नही,
इसलिए आपको दिल से HAPPY BIRTHDAY कहते है..!!
Final Words on Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi
आपको ये ब्लॉग “Heart Touching Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi” और “Happy Birthday Status Shayari Quotes for Boyfriend in Hindi” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है! हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको “Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद