Bhai Ke Liye Shayari ढूंड रहे होंगे तो सही जगह पर हो पढ़िए Bhai Shayari या Brother Shayari का ये कलेक्शन और शेयर करें Bhai Shayari in Hindi के साथ अपनी फीलिंग्स अपने भाई को
भाई तो भाई होता है भाई के जैसे कोई नहीं हो सकता जो की आपका हर परिस्थिति में साथ दे चाहे आप सही हो या गलत हो. वो भी ही होते है जो हम खुल के जीना सिखाते है और बोलते है तू ऐश कर बाकि सब में संभाल लूँगा.
भाई होना एक अलग ही फीलिंग और एक गर्व महसूस होने वाली बात है हर एक बहन के लिए भी उसका भाई किसी Hero से कम नहीं होता. क्योकि एक अच्छा भाई होना सबके नसीब में नहीं होता तो जिसके पास भी भाई है उनसे प्यार करो और उनकी इज्ज़त किया करो क्योकि ये जिंदगी एक बार ही मिलती है बार बार नहीं.
इस भाइयो के प्यार को जाहिर करने के लिए हम लेकर आये है Best Shayari for Brother जिनको आप अपने भाई के साथ शेयर करके अपनी भावनाओ को बता सकते है और इन Bhai Par Shayari या Shayari for Brother in Hindi को Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी शेयर कर सकते है. उम्मीद करते है आपको ये Brother Shayari in Hindi या Bhai Ki Shayari पसंद आयेंगी.
Contents
Bhai Shayari

मेरी वो हिम्मत है मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है..!!
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं..!!
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं..!!
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे..!!
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं..!!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं..!!
भाई के साथ मस्ती भी की प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया..!!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं..!!
रामायण से ना जाने लोग क्या सीखते हैं,
अब तो राम-लक्ष्मण जैसे भाई नहीं दिखते हैं..!!
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं..!!

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन दिखते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना भाई हमें सिखाते हैं..!!
जब भाई-भाई में लड़ाई हुई,
तब-तब सिर्फ जग हँसाई हुई..!!
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण,
बलराम को कृष्ण कन्हैया,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको,
मिला है मेरा प्यारा भैया..!!
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई बिना नसीब नही मिलता..!!
बहनो की परछाई होते है भाई,
खुदा हर बहन के भाई को रखे सलामत..!!
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा है,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है..!!
आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत,
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई,
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई..!!
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा..!!
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे..!!
खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे वह फूलों की बरसात हो..!!
Bhai Ke Liye Shayari in Hindi

किस्मत तो मेरी भी बहुत खास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई मेरे पास है..!!
जब भाई का है साथ तो,
दुनिया की क्या औकात..!!
मान लिया तुम रानी से कम नही,
परन्तु उस मिजाज में दम नही,
जब तक तेरें बादशाह हम नही..!!
भाई के जैसा प्यार न हम किसी से कर सकते है,
न हमें कोई कर सकता हैं..!!
संग रहता हैं जो हर पल दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं,
वों यार सिर्फ दोस्त नही परन्तु एक भाई होता हैं..!!
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की,
भगवान के समान माता-पिता एवं फरिस्ते जैसे भाई है..!!
एक मैं क्यूट एक मेरा भाई क्यूट,
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत..!!
बहुत ही खुशनसीब होती है वो बहन जिनके पास भाई होता है,
चाहे कोई भी मुश्किल हो लेकिन भाई हमेशा साथ होता है..!!
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं..!!
हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर जिंदगी ही ना मिल..!!

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं..!!
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे भाई बहन के रिश्ते खास होते हैं..!!
भाई अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हें ना समझे उसे नजर अंदाज़ रखो..!!
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया..!!
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास..!!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं..!!
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो वैसे ही हमेशा रहना..!!
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो..!!
भाई एक सपना है,
जो समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है..!!
भाई है तो थोड़ी सी लड़ाई भी है,
पर भाई की वजह से बहुत खुशियाँ पाई भी हैं..!!
Brother Shayari

भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं..!!
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे..!!
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद..!!
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं..!!
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं..!!
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं..!!
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं..!!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..!!
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो..!!
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरा भाई की चलती है..!!

दुनिया के नजरो में भाई चाहे जैसा हो,
लेकिन बहन की नजरों में हीरो होता हैं..!!
हर जन्म मे मिले भाई तेरे जैसा,
या फिर ज़िन्दगी ही ना मिले..!!
कभी-कभी भाई होना,
किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!
तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा..!!
पास नहीं है तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं..!!
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालो को ही मिलते हैं..!!
भाई तेरे मेरे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो..!!
इस बात से भले ही पूरी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले..!!
दूर चाहे हो कितना उतना ही वो पास लगता है,
मेरा भाई ही हे जो मेरा खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता है..!!
भाई के ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा ना कोई समझता है..!!
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी की तुम सा भाई मिला है मुझे..!!
Best Shayari for Brother in Hindi

बुड़े हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई-भाई के साथ होते हैं..!!
दिल के ज्जबात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं..!!
भाईयो के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज़ है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं..!!
लड़ जाये वो पूरी दुनिया से वो है मेरा पूरा संसार,
आंच न आने दे मुझपर कभी ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार..!!
रब ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मै इन कुड़ियो का,
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा..!!
भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी..!!
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही..!!
भाई तुझसे है मुझे यह कहना,
बस जैसे आज साथ हो हमेशा वैसे ही रहना..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा संम्भाल ये अनमोल है सबसे..!!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है..!!

जिन्दगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है,
जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूं ना..!!
आपका भाई कभी नहीं बोलता कि वो आपसे बहुत प्यार करता है,
लेकिन इस दुनिया में वे आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं..!!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं..!!
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं..!!
प्यार मोहब्बत का जिस से एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता एक फ़रिश्ता होता है..!!
मम्मी से मिला है प्यार,
पिताजी से मिली सख्ताई,
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया,
वो है मेरा बड़ा भाई..!!
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही..!!
प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे,
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे,
वादा है आपसे भाई दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएगे..!!
एक भाई ही है जो अपनी बहन के आंसुओ को,
पोछने के लिए खुद के आंसू छुपा लेता है..!!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा मै,
अपने भाई होने का हर कर्तव्य निभाऊगा मै..!!
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की,
भगवान के समान माता-पिता एवं फरिस्ते जैसे भाई है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Brother Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Bhai Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद