क्या आप Bewafa Shayari ढूंड रहे है? तो पढ़िए Best Bewafa Shayari in Hindi 2022 और शेयर करिए अपने Ex Boyfriend & Girlfriend के साथ Whatsapp, Facebook और Instagram पर
Table of Contents
Bewafa Shayari / बेवफा शायरी

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..!!
ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की..!!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी..!!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं..!!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम..!!
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर,
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!
मेरी आँखों में आँसू की तरह एक बार आ जाओ,
तक़ल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है..!!
मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया राधा की दीवानी है..!!
Bewafa Shayari in Hindi

उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते हुए रुखसत करूं उनको,
मुझे डर है तुम्हारी आँख भर आई तो क्या होगा..!!
जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं,
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है,
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं,
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं..!!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं..!!
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे,
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ जाएँगे,
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे..!!
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी..!!
Hindi Bewafa Shayari
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया..!!
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं..!!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते..!!
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो..!!
- Life Shayari
- Sad Shayari for Girlfriend in Hindi
- Heart Touching Shayari
- Breakup Shayari
- Emotional Shayari
Sad Bewafa Shayari Hindi

उसे बेवफा कहेंगे तो अपनी ही नजर में गिर जाएंगे हम,
वो प्यार भी अपना था और वो पसंद भी अपनी थी..!!
एक आदत बनी थी मुझे तेरे साथ जीने की ए बेवफा,
पता तो मुझे भी था कि मरूँगा तो मैं अकेले ही..!!
मैं हर रात तेरी फोटो देखता हूं और सोचता हूं,
क्या तू वही है जिससे मैंने प्यार किया था..!!
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई..!!
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बन के सिला दिया..!!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला..!!
कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
वरना मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई तो सभी करते है..!!
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था..!!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है..!!
एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे दिल के सारे अरमान कहेंगे,
तुम हमारी साँसे बनना हम तुम्हारी जान बनेंगे..!!
Best Bewafa Shayari Photo

जख्मों को हमने खुद ही सिना सीख लिया है,
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है,
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते,
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है..!!
ये प्यार था,कशिश थी,या बस फरेब कोई,
किस्मत में दूरियों के भी इंतजाम थे,
अब दूर तुमसे रह के महसूस ये हुआ,
मंज़िल नहीं थे तुम भी बस इक मकाम थे..!!
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकालकर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता कि वो खेलना छोड़ दे..!!
Bewafai Shayari
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया..!!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..!!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया..!!
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है..!!
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से..!!
New Shayari Bewafa Image

तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी, एक दूसरे को भूल जाने के लिये..!!
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो..!!
इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई..!!
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता..!!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको..!!
मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था..!!
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए..!!
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं..!!
मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से बदले हो हमें यकीन नहीं आता..!!
Bewafai Shayari

मत गिरा अपने झूठे इश्क के आसूं मेरी कबर पर,
अगर तुझ में वफा होती तो आज जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती..!!
हर तरफ से कटा पड़ा हूँ मैं,
चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं,
क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने,
जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं..!!
एक बात पूछें तुमसे जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें,
जो इश्क़ हमसे सीखा था अब वो किससे करते हो..!!
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने..!!
नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब,
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी..!!
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह..!!
Latest Shayari Bewafa
मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई..!!
उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे..!!
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे..!!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना..!!
Dard Bhari Bewafa Sad Shayari

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है..!!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला..!!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..!!
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया..!!
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था..!!
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती..!!
इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए..!!
आज धोखा मिला है इश्क में मेरा दिल टूट सा गया है,
ऐसा लग रहा है जैसे किसी का साथ छूट सा गया है..!!
वह रोयी तो होगी खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब कैसे गुजर रही है जिंदगी..!!
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने,
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने..!!
Bewafa Shayari in Hindi for Love

प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना..!!
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में..!!
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है..!!
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए..!!
Bewafa Ki Shayari
उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया..!!
किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है..!!
उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने..!!
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया..!!
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो..!!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे..!!
याद रहेगा हमेशा यह दर्दे बेवफाई हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे जिंदगी में एक शख्स की खातिर..!!
Bewafa Shayari 2 Line

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है, अक्सर अपना बनाकर..!!
हाथ पकड़कर रोक लेते अगर तुझ पर जरा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई और होता..!!
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली..!!
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..!!
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं..!!
मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह..!!
रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या गुनाह..!!
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए..!!
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर..!!
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है..!!
Bewafa Shayari for Girlfriend

कभी फुर्सत मिले तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सकें..!!
बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम..!!
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद..!!
किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी..!!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी..!!
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है..!!
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह..!!
काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएं तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें..!!
Bewafa Par Shayari
तेरी बेवफाई का काफिला मेरी शहर से यूं गुजरा,
गुजर गई मेरी हस्ती मिट गया पूरा शहर..!!
तन्हाई में रोना और दुनिया वालों के सामने हंसना मजबूरी है हमारी,
हां पता है बेवफा है वो लेकिन सच्ची मोहब्बत है वो हमारी..!!
मैं नहीं बेवफा मेरा ऐतबार कर ले,
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार कर ले..!!
वो कब थी तुम्हारी दोस्त जो छोड़ने की बात कर रहे हो,
शायद तुम्हें ही गलतफहमी है जो इसे बिछड़ना नाम दे रहे हो..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Sad Bewafa Shayari in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Bewafa Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद