क्या आप Beti Papa Quotes in Hindi ढूंड रहे है? तो सही जगह पर है पढ़िए Emotional Father Daughter Quotes in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर
Contents
Beti Papa Quotes in Hindi

बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है..!!
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है,
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है..!!
सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी,
अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी..!!
शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है,
शादी के बाद वह साथी पति हो जाता है..!!
जब बात साथी का हो तो दुनिया से लड़ सकती है,
अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है..!!
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
लड़की का साथी हो ऐसा,
पिता की अच्छाइयों के समान हो जैसा..!!
पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी,
बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान मे..!!
खोजा जग सारा खोजा सब संग साथ,
नहीं पाया फिर कभी सर पे पिता का हाथ..!!
- Maa Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
- Husband Wife Quotes in Hindi

उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
हाँ मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं,
वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है..!!
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात पापा हरदम बताते हैं इसलिए,
वो बेटा बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं..!!
बिन बताए वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है..!!
कंधो पे मेरे जब बोझ बढ़ जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं..!!
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा,
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा..!!
बिना उसके एक पल भी गवारा है,
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है..!!
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये,
बस सलामत रहे पापा ऐसी दुआ चाहिये..!!
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है..!!
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता..!!
Baap Beti Quotes in Hindi

ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती,
जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है..!!
एक बात सामान होती है बाप और बेटी में,
कि दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है..!!
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है,
मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं..!!
बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,
वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता..!!
बेटी न हो कोई फूल हो जैसे,
पूरे घर को वो हरा भरा रखती है..!!
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है,
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है..!!
अपनी खुशियों को छोड़कर आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए..!!
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का,
सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं..!!
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है,
जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं..!!
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर,
पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है..!!

मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा..!!
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं आखिर पिता हैं वो,
इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं..!!
हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है,
लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती..!!
बेटियां जिस घर भी जाती है,
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है..!!
बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है..!!
ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम,
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम..!!
तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है,
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है..!!
बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर,
बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर..!!
एक बेटी के लिए उसके पिता का नाम,
उसके प्यार का दूसरा नाम है..!!
पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि,
पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां..!!
Quotes on Papa Beti

किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला,
एक मात्र पुरुष पिता ही होता है..!!
बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में,
छाते की तरह बचाता है..!!
बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन,
अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती..!!
बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए ,
यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है..!!
वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का वरना,
पिता का बस चले तो वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे..!!
घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता,
जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है..!!
बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए,
यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है..!!
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है..!!
कुछ भी कहे मगर बातों से इन वो अनजान होती है,
हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है..!!
बेटी से अपनी बात वो करता प्यार दुलार की,
खुशियां देना चाहे उसे पिता पूरे संसार की..!!

मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले,
फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें..!!
बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार..!!
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं,
पर शाम तो पापा को लाती हैं..!!
बेटा अंश है तो बेटी वंश है,
बेटा आन है तो बेटी शान है..!!
होती है खुशी पिता के जिंदगी की हर धड़कन यही कहती है,
इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश बेटी पूरी करना चाहती है..!!
बेटी नहीं है बोझ किसी पर होती है सबका आधार,
पढ़ लिख कर जब हो शिक्षिक देती जीवन को आकार..!!
बेटी के कारण ही होता नाम रोशन सभी से दुआएं है पाता,
देखकर प्यारी सी मुस्कान उसकी, हर पिता है खुश हो जाता..!!
किसी पिता के लिए तो बेटी उसकी देवी का वरदान है,
सम्मान करो उसका हमेशा धरती पर तो वह भगवान है..!!
बेटी न हो कोई फूल हो,
जिससे वो पूरे घर को हरा भरा रखती है..!!
हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता है,
तभी तकलीफ बेटी को हो तो दर्द पिता को होता है..!!
Father Daughter Quotes in Hindi

बेटी चाहे जितनी बड़ी हो जाए,
पर पिता का अपनी बेटी को लेकर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता..!!
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है,
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है..!!
सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं..!!
आ री निंदिया मेरी बिटिया की पलकों में आ,
आकर उसकी पलकों में कोई प्यारा सा गीत गुनगुना..!!
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी..!!
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है..!!
एक बेटी के लिए पापा पहले आंसू आते थे तो तुम आ जाती थी,
ओर अब तुम याद आती हो तो आंसू आ जाते हैं..!!
पापा के होते हुए बेटी कभी पराई नही होती,
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की विदाई नही होती..!!

चाहे अमीर हो या गरीब पापा वह इंसान है,
जिसके साये में बेटियां हमेशा राज करती है..!!
आपके ही नाम से जानी जाता हु पापा,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी..!!
एक लड़की के लिए सबसे खुशी का पल वो होता है,
जब कोई कहता है तुम तो बिल्कुल अपने पापा पर गयी हो..!!
हमेशा मुझे खुश रखने वाला इंसान देखा है,
मैंने मेरे पापा में भगवान देखा है..!!
मुझको रखा छांव में खुद तपते रहे धुप में,
एक फरिश्ता देखा है मैंने अपने पापा के रुप में..!!
जिददी बहुत हूँ मै क्या करू,
पापा ने कभी कोई खवाहिश अधूरी होने नहीं दी..!!
मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं कि मेरे पास एक राजकुमार है,
बल्कि इसलिए कि मेरे पिता एक राजा हैं..!!
हमेशा ऐसे लोग होंगे जो हमारे अंदर जो जंगली है,
उसे प्यार करने का साहस रखेंगे इन लोगों में से एक मेरे पिता हैं..!!
एक बेटी को एक पिता की जरूरत होती है जो,
वह मानक हो जिसके द्वारा वह सभी पुरुषों का न्याय करेगी..!!
मैं बचपन में एक पिता की सुरक्षा की आवश्यकता के रूप में,
मजबूत आवश्यकता के बारे में नहीं सोच सकता..!!
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर,
पिता का घर कभी बेटी के लिए पराया नहीं होता..!!
एक पिता अपनी बेटी के लिए जो सबसे अच्छा काम कर सकता है,
वह है अपनी माँ को पसंद करना..!!
पिताओ अपनी बेटियों पर उचित बनो,
आप भगवान हैं और उसके अंतर्राष्ट्रीय भार हैं..!!
बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है,
किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है..!!
वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता,
जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है..!!
पापा पल पल प्यार देते है,
अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है..!!
पिता के साथ में सुकून मिलता है,
ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है जीने का जूनून मिलता है..!!
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है,
वो पिता है बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है..!!
न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है,
जब जब पिता साथ होता है..!!

बाप-बेटी क़ा रिश्ता दुनियां में सब़से ख़ास होता हैं,
क्योकि इसी रिश्तें मे सच्चें प्यार का अहसास होता हैं..!!
बेटा भाग्य से होता है लेकीन,
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं..!!
साथी जो बेहद है पिता जो हद होकर भी बेहद है,
और इस कश्मकश में वो लड़की कैद है..!!
बेटी अपनें पिता क़ी ज़ान होती हैं,
पिता के चेहरें की मुस्क़ान होती हैं,
इतना ही नही बेटी अपनें पिता क़ा अभिमान होती हैं..!!
मेरें पापा ने मुझ़े परियो की क़हानी सुनाक़र नही,
बल्कि़ हमेशा मुझ़े एक परी क़ी तरह पाला हैं..!!
दुनियां मे सब़से न्यारी होती है बेटी,
पिता के लिये सब़से प्यारी होती है बेटी..!!
ख्वाहिशे हर बेटी क़ी पूरी नही होती,
मग़र लाडली पापा की कभीं नही रोती..!!
बेटी हुईं हैं घर मे ज़िसके भाग्य हों उसक़ा निराला,
हर क्षेंत्र में बढती आगें क़रती हर घर मे उज़ाला..!!
सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं..!!
आज की लड़कियाँ साथी के लिए,
अपने पिता तक को भी छोड़ देती है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Papa Beti Quotes in Hindi और Father Daughter Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Beti Papa Quotes in Hindi पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद