पढ़िए Attitude Shayari (एटीट्यूड शायरी) और शेयर कीजिये Best Attitude Shayari in Hindi दोस्तों के साथ FB/ Facebook, Whastapp और Instagram पर
Table of Contents
Attitude Shayari

इतना Attitude न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है..!!
तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे,
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते..!!
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूंकि हम रानियो के सामने झुका नहीं करते..!!
किस हद तक Ego है सब अच्छे से जानते है,
ओर जिनकी तू दीवानगी है ना वो भी हमे उस्ताद मानते है..!!
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दे,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दे,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दे..!!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो जिसे हासिल नहीं है हम..!!
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलकर तुम्हे संभालना हमें भी आता है,
मेरी फितरत में ये आदत नहीं है वर्ना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है..!!
रहते है आस-पास लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते है बस ख़ाक नहीं होते..!!
हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा,
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा..!!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमान के अख़बार की है,
मैं चलू तो मेरे संग कारवां चले,
बात गुरुर की नहीं ऐतबार की है..!!
- Attitude Quotes in Hindi
- Attitude Status
- Hindi Shayari
- Motivational Shayari
- Love Attitude Shayari
- Punjabi Attitude Status

हम तो दिलों पर राज किया करते हैं,
रूठे हुए को भी हम मना लिया करते हैं,
मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं,
लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो मुस्कुरा दिया करते हैं..!!
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं..!!
चले कितनी भी आंधियाँ इस जमाने मे ऐ दोस्तों,
अब मुझे उम्र भर आराम नहीं करना..!!
जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते..!!
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हैं,
उस पर मैंने धूल उड़ा रखी हैं..!!
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग,
हमारे पाव के नीचे खुदाई करने लगे..!!
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से..!!
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने..!!
माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने..!!
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये..!!
Attitude Shayari in Hindi

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग आज भी जिन्दा हैं..!!
मेरी पहचान बस इतनी जान लो,
बेनाम नहीं मुझे तुम गुमनाम जान लो..!!
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी..!!
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए..!!
धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ दें इस राह को,
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी..!!
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना..!!
अब तू ही सोच तेरे मम्मी पापा कितना ख्याल रखेंगे तेरा,
क्या तुझे नही लगता कि अब ये जिम्मेदारी मुझे ले लेनी चाहिए..!!
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी..!!
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..!!

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं..!!
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने..!!
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त..!!
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें..!!
मार ही डाले जो बे-मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है..!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ..!!
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं,
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं..!!
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते..!!
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है..!!
ऊँचे आसमान से मेरी ज़मीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीं देख लो,
अगर आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो,
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो..!!
New Attitude Shayari 2022

हम तो आईना हैं आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें,
जिनके चेहरे पर कुछ और दिल में कुछ और है..!!
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं..!!
सुन बे बदमाश मेले के खिलौने बदमाशी के रोड़े बेटा थोड़े दिन चला करे है,
बेटा सरिफी में ज़िन्दगी काट ले फायदे में रहेगा..!!
बादशाह हो या मालिक हम सलामी नही करते,
हसीना हो या पैसा हम गुलामी नही करते..!!
पहचान बताने की जरूरत नही,
हम तो सरकारी कागजों में दर्ज है..!!
विराशत से तय नही होंगे किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी आसमान किसका है..!!
मौत पसंद है अपमान नही,
दुश्मन चलेगा धोखेबाज नही..!!
जिसे आज मुझ मे हजार एब नजर आते हे,
कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे..!!
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे..!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ..!!

तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है..!!
सजा देनी हमे भी आती है ओ बेखबर,
पर तू तकलीफ से गुज़रे ये हमे मंजूर नहीं..!!
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते..!!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा..!!
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को..!!
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं..!!
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है,
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है,
वो अपनी मस्ती में रहती है..!!
डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं,
अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं,
हम जहाँ कहीं भी रहते हैं,
अपनी दरियादिली दिखा देते हैं..!!
अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंजिलों का है शौक मुझे रास्ते का है..!!
हजार ग़म मेरी फितरत नहीं बदल सके,
क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कराने की..!!
Best Attitude Shayari in Hindi

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में नहीं है..!!
अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है,
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ,
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है..!!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा..!!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए..!!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए..!!
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर..!!
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम..!!
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा..!!
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं..!!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते..!!

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता..!!
कुत्ते भौंकते है ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए,
जंगल का सनाटा शेर की मौजूदगी बयां करता है..!!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है..!!
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं,
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तनहा थे और तनहा जिये जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं..!!
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे..!!
हमको आजमाने की जुर्रत किसी की,
हम खुद अपना तकदीर लिखते है,
खुदा के लिखावट को बदलना तो हमारी फितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथों की लकीर बदलते है..!!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर..!!
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में..!!
ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर..!!
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नही होता,
हम वहाँ कदम रखते हैं जहाँ पर कोई रास्ता नहीँ होता..!!
Hindi Attitude Shayari

सुनो मत पूछो कि कैसे है हम,
कभी भूल ना पाओगे ऐसे है हम..!!
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं..!!
वो दोस्ती ही क्या जहां लड़ाई झगड़े न हो,
वो दोस्ती ही क्या जहां रूठना मानना न हो,
वह दोस्ती ही क्या,
जहां एक दोस्त दूसरे दोस्त की जान न हो..!!
सुन छोरी देखेगी सपने मेरे चैन खो जाएगा,
ऐसे ना देख पगली प्यार हो जाएगा..!!
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता..!!
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का..!!
जैसे हर सवाल का जवाब नही होता,
वेसे ही हर इंसान हमारी तरह नवाब नही होता.!!
वो पसंद ही क्या,
जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पडे..!!
कभी ना कभी किसी ना किसी मोड़ पर वो मिलेगी,
जो हमारी फोटो को अपना वाल पेपर बनायेगी..!!
मुड मुड कर ना देख पगली ठोकर खाकर गिर जायेगी,
भाई का लुक ही ऐसा है heart attack से मर जायेगी..!!

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को तो कुछ नहीं हमारे पास पर,
तेरी खुशी मांगने खुदा के पास भी जरूर जायेंगे..!!
जब मेरी किसी को फिकर नही,
तो में क्यु करू किसी की फिकर,
अब बस अपनी मस्ती में मस्त रहना है..!!
लोग आज भी तेरे बारे में पूछतें हैं,
कहा है वो मैं बस दिल पर हाथ रख देता हू..!!
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी..!!
लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै,
अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है..!!
मेरी Gf बनने के लिए बहोत सारी लडकिया Waiting पर है,
लेकिन मुझे जो पगली पसंद आती है उसके लिए में Waiting पर हु..!!
हैसियत कि बात ना कर पगली,
तेरी दौलत से बडा मेरा दिल है..!!
बिजी है अभी हम दोस्तों,
लेकिन किसी से रिश्ता नही तोड़ेगे,
स्टेट्स लिखने का हुनर है,
जो हम कभी नही छोड़ेगे..!!
ना जिंदगी की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम अपने स्टाइल से जिएगे हम..!!
कोशिश तो सब करते है,
लेकिन सबका राज नहीं होता,
Attitude तो सबके पास है,
लेकिन “हमारे जैसा अंदाज नहीं होता..!!
Attitude Shayari Hindi

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं..!!
जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते..!!
दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त,
लेकिन जिस खेल में खिलौना टूट जाए मुझे वो खेल पसंद नहीं..!!
दुश्मन मेरी लिखी हुई तकदीर से जलता है,
क्युकी मेरे पीछे मेरे चाहने वालों का काफिला चलता है..!!
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ..!!
आशिकी में आशिक़ो के दिल रूठ जाएँगे,
आशिकी में आशिक़ो के दिल रूठ जाएँगे,
जब हम आशिकी करने उतरेंगे,
आशिकी के सारे रिकॉर्ड टूट जाएँगे..!!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते..!!
मासुम सा चेहरा सच्ची सी मुस्कान,
हर गम से अनजान दोस्तो की जान यही तो है अपनी पहचान..!!
हम क्यों डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है,
डरना है तो वो लोग डरे,
ज़िन्हे चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है..!!
कर्म ऐसा करो की लड़किया खुद कहे,
आओ कभी Inbox में..!!

अब आने वाला वक्त ही बताएगा,
कौन किसके सामने झुकेगा..!!
भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं,
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक..!!
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएगे जरूर..!!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम..!!
मैं तो वहीं से गुजरता हूँ जहाँ अपनापन झलकता है,
वरना आवाज़ तो ये ज़माना दिया करता है..!!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!
गुजरे हुए लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास गहरी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ..!!
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है..!!
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं..!!
मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं..!!
एटीट्यूड शायरी

ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है.
दुश्मनों का कलेजा भी कांप आया,
देख बेटा तेरा बाप आया..!!
वो जो नफरत होती है,
ना उसके भी लायक नही हैं कुछ लोग..!!
पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता..!!
दिल बड़ा होना चाहिए,
बातें तो सब बड़ी ही करते हैं..!!
तुम कर लो जो करना है,
हमें कौनसा सुधरना है..!!
मै वहां तक अच्छा हूं जहां तक,
आप औकात ना भूलें..!!
कुछ तो लोग कहेंगे बिना कहे,
साले जिंदा कैसे रहेंगे..!!
प्यार तो दूर की बात है,
किसी का साथ भी नही चाहिए अब..!!
बुरा हम किसी को नही कहते,
लेकिन औकात हमे सबकी पता है..!!

जब काटने वाले भी चाटने लगें,
तो समझो वक्त तुम्हारा है..!!
भीख माँगने से अच्छा है,
अपना हक़ छीन लो..!!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है..!!
मै नोटों का नही चेहरों का,
हिसाब रखता हूं..!!
रिश्ते उन्हीं से बनाओ,
जो निभाने की औकात रखते हों..!!
सामने बोला करो,
पीछे तो कुत्ते भौंकते हैं..!!
जाने वालों को इजाज़त,
रहने वालों का शुक्रिया..!!
दूसरा मौका मतलब,
फिर से धोखा..!!
हम Attitude उन्हें दिखात हैं,
जिन्हें तमीज समझ नही आती..!!
खूबसूरत बहुत है तू,
लेकिन दिल लगाने के काबिल नही..!!
ब्लॉक तो बच्चे करते हैं,
हम तो Ignore करते हैं..!!
एटीट्यूड शायरी हिंदी

हर ख़ामोश चेहरे के पीछे,
एक खतरनाक सोच छिपी होती है..!!
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें,
साला कोई निकाल के तो देखे..!!
वक्त आने दो साजिश नही,
शिकार करेंगे..!!
नशे में नही हूं जनाब,
समझ सब रहा हूं, बस ख़ामोश हूं..!!
जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,
तब आप माफी नही भीख मांगेंगे..!!
जितने बुरे है हम यकीन मानो,
उतना अच्छा कोई भी नहीं..!!
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं..!!
परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी..!!
सिर्फ जंगल छोड़ा है,
शेर तो हम आज भी हैं..!!
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने..!!
याद रखना,
मिलने को तरसा दूंगा..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Attitude Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Attitude Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद